नजराना-ए-अवध का खिताब अवध गर्ल्स के नाम
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में चार दिवसीय अंतरमहाविद्यालयी खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव

लखनऊ, संवाददाता। अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में चार दिवसीय अंतरमहाविद्यालयी खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव नजराना-ए-अवध का समापन हुआ। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी रहीं। उन्होंने प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र और विजयी को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए। अंतिम दिन प्रतियोगिताओं का मुख्य आकर्षण फैशन शो रहा। इस दौरान दर्शकों में बहुत उत्साह दिखाई दिया।
टर्न कोट में अवध गर्ल्स, सोलो सिंगिंग में आईटी कॉलेज, टिंटेड एक्सिलर में अवध गर्ल्स, रील मेकिंग में एलयू, स्ट्रीट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में आईटी कॉलेज और वाद विवाद प्रतियोगिता में भी लखनऊ विश्वविद्यालय ने सफलता हासिल की। अंतिम प्रतियोगिता फैशन शो में अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज विजेता बना। प्राचार्या प्रो. बीना राय ने बताया कि खेलकूद उत्सव की सभी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर समग्र रूप से विजेता कॉलेज की ट्रॉफी अवध गर्ल्स और उप विजेता की नवयुग कन्या महाविद्यालय को प्राप्त हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।