शादी समारोह से रुपये से भरा बैग किशोर ने चुराया
Lucknow News - सीसी फुटेज में वारदात करते दिखा किशोर लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एक रिसार्ट

सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एक रिसार्ट में शादी समारोह के दौरान बैग चोरी हो गया। सीसी फुटेज चेक करने पर एक किशोर बैग लेकर जाते हुए दिखाई पड़ा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हरदोई बंशीनगर निवासी प्रमोद कुमार सिंह पत्नी टीना सिंह के साथ शादी में शामिल होने के लिए सोमवार को बूंदीगढ़ रिसार्ट आए थे। जयमाल के वक्त टीना सिंह ने बैग सोफे पर रख दिया। फिर वह फोटो खिंचाने चली गई। वापस आने पर पर्स नहीं मिला। टीना के मुताबिक पर्स में दो लाख रुपये, मोबाइल फोन और जरूरी सामान था। पर्स गायब होने पर प्रमोद और टीना ने काफी देर तक छानबीन की। फिर सीसी कैमरे चेक किए गए। जिसमें एक किशोर पर्स लेकर जाते हुए दिखाई पड़ा। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।