लीला सिनेमा रोड और नॉवेल्टी चौक के पास लगा रहा जाम
Lucknow News - लीला सिनेमा रोड और नॉवेल्टी चौराहा पर मंगलवार को जाम के कारण लोगों को आधा घंटा परेशान होना पड़ा। लीला सिनेमा रोड पर दो कारों के आमने-सामने आने से जाम लगा, जो क्राइस्ट चर्च स्कूल मार्ग तक फैल गया।...

लीला सिनेमा रोड और नॉवेल्टी चौराहा पर मंगलवार को लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। दोनों ही स्थानों पर लोगों ने खुद ही पहल कर किसी तरह वाहनों को निकाला। इस दौरान लोगों को लगभग आधा घंटा जाम से जूझना पड़ा। लीला सिनेमा रोड पर दोपहर में संकरे मार्ग पर आमने-सामने दो कारों के आने के कारण जाम लग गया। कुछ ही देर में यह जाम क्राइस्ट चर्च स्कूल मार्ग तक पहुंच गया। स्थिति यह हो गई कि बाइक सवार तो दूर पैदल चलने वाले भी उधर से नहीं निकल पा रहे थे। लगभग आधा घंटा तक यहां जाम की स्थिति बनी रही। जाम में फंसे कुछ लोगों ने खुद ही स्थिति संभाली और वाहनों को निकाला, तब जाकर जाम खत्म हुआ। उधर, शाम को नॉवेल्टी चौराहे पर एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में वाहनों के आमने-सामने आने और लालबाग रोड पर सड़क तक कार डेकोरेटरों की फैली दुकान के कारण जाम लग गया। यहां भी लगभग आधा घंटा जाम लगा रहा। बताते हैं कि कार डेकोरेटरों के लिए यहां अपने वाहनों में एसेसरीज लगवाने के लिए आने वाले लोग सड़क घेर कर वाहन खड़ा करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।