mp viral video women buying fruits when bull jumped on cart horrifying incident in chhatarpur MP: फल खरीद रही थीं महिलाएं तभी ठेले पर कूदा सांड, दिल दहलाने वाला वायरल VIDEO, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp viral video women buying fruits when bull jumped on cart horrifying incident in chhatarpur

MP: फल खरीद रही थीं महिलाएं तभी ठेले पर कूदा सांड, दिल दहलाने वाला वायरल VIDEO

एमपी के छतरपुर बस स्टैंड पर फलों से लदे ठेले पर एक सांड के कूदने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। वायरल वीडियो में खरीदारी कर रही दो महिलाएं और फल विक्रेता की जान बाल-बाल बच जाती है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरMon, 21 April 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
MP: फल खरीद रही थीं महिलाएं तभी ठेले पर कूदा सांड, दिल दहलाने वाला वायरल VIDEO

आवारा पशुओं के हमले की खबरें आए दिन सामने आती हैं लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो हैरान करने वाला है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना छतरपुर बस स्टैंड की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं ठेले पर लदे फलों की दुकान से फल खरीद रही हैं।

वायरल वीडियो में सड़क के किनारे ठेले पर फल की दुकान लगाने वाला फल विक्रेता कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है। ठेले के दूसरे छोर पर दो महिलाएं फल खरीदती नजर आ रही हैं। इसी बीच फल बिक्रेता के छोर से कुछ हलचल होती नजर आ रही है।

एक सांड फल विक्रेता की साइड से तेज रफ्तार में आता है और फलों से लदी ठेली पर कूद जाता है। राहत की बात यह कि सांड के कूदने से पहले ही महिलाएं दूर भाग जाती हैं। इससे उनकी जान बच जाती है। वहीं फल विक्रेता सहम कर पीछे हट जाता है।

भारी भरकम सांड के कूदने से ठेला बुरी तरह टूट जाता है। ठेली पर लदे फल बिखर जाते हैं। वीडियो में कुछ सेकेंड के लिए ठेली पर फंसता भी नजर आता है लेकिन जल्द ही कूद कर दूसरी तरफ चला जाता है। लोगों का कहना है कि यदि जरा सी चूक होती तो महिलाओं और फल विक्रेता की जान जा सकती थी। लेकिन राहत की बात यह कि हादसे में कोई जख्मी नहीं होता है। फल विक्रेता की पूरी दुकान तहस नहस हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।