प्राइमरी स्कूलों में जरूरी दवाओं किट रखने के निर्देश
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सलाह के बाद स्कूल शिक्षा महानिदेशालय

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सलाह के बाद स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने प्रदेश के सभी प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों में उपयोगी दवाओं की किट रखे जाने के निर्देश जारी किए है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि समग्र शिक्षा के तहत जिलों में भेजी गई कम्पोजिट स्कूल ग्रांट की धनराशि से प्राथमिक चिकित्सा किट (फर्स्ट ऐड बॉक्स) तथा आवश्यक दवाएं खरीद कर उसे सुरक्षित रख ली जाएं। अचानक जरूरत पड़ने पर यह उपयोगी हो सकती है।
प्रदेश के चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य महानिदेशक ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी छात्र-छात्रओं को इन दवाइयों को देने से पूर्व किसी एमबीबीएस चिकित्सक की सलाह अवश्य ले लें। स्कूल शिक्षा महानिदेशक के निर्देश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक की सलाह के अनुसार जो दवाओं की सूची भेजी गई है, उसमें ओआरएस पावडर, पारासिटामोल के सिरप, मेट्रोजिल सिरप, डिक्लोमाइन सिरप, बीटाडीन ट्यूब, रूई-पट्टी एवं बैंडेज, बैंडएड, डिक्लोफेनिक जेल ट्यूब एवं ओफ्लाक्सासिन टैबलेट्स (100 एमजी) शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।