Delhi Woman Faces Attempted Assault by E-Rickshaw Driver in Lucknow दुराचार में विफल होने पर ई-रिक्शा ड्राइवर ने कपड़े फाड़े, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDelhi Woman Faces Attempted Assault by E-Rickshaw Driver in Lucknow

दुराचार में विफल होने पर ई-रिक्शा ड्राइवर ने कपड़े फाड़े

Lucknow News - दिल्ली की एक महिला, जो परिवार के साथ लखनऊ में रह रही थी, को ई-रिक्शा ड्राइवर रवि ने दुराचार का प्रयास किया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो ड्राइवर ने उसके कपड़े फाड़ दिए और असलहा दिखाकर धमकाया। महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 April 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
दुराचार में विफल होने पर ई-रिक्शा ड्राइवर ने कपड़े फाड़े

दिल्ली परिवार संग लखनऊ रहने के लिए आई महिला से ई-रिक्शा ड्राइवर ने दुराचार का प्रयास किया। विफल होने पर महिला के कपड़े फाड़ते हुए असलहा दिखा कर धमकाया। पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। एक साल पहले आई लखनऊ

दिल्ली निवासी महिला के पति ने चिनहट में नया मकान बनवाया था। अप्रैल 2024 में परिवार संग महिला नए मकान में शिफ्ट हुई। इस दौरान ही सामान मंगाने के सिलसिले में ई-रिक्शा ड्राइवर रवि से पहचान हुई। पीड़िता ने रवि का नम्बर लिया था। बाहर आने-जाने के लिए अक्सर रवि को बुलाती थी। जिसके चलते भरोसा हो गया था। पीड़िता के मुताबिक पांच मार्च को काम के सिलसिले रवि को फोन कर बुलाया था। एक जगह महिला ने सिगरेट पीने के लिए ई-रिक्शा रुकवाया। इस बीच रवि कुछ देर में आने की बात कह कर चला गया। वापस आने पर ड्राइवर नशे में था। इस दौरान ही ड्राइवर रवि ने महिला के साथ छेड़छाड़ की।

विरोध करने पर फाड़ दिए कपड़े

ड्राइवर ने महिला के साथ दुराचार का प्रयास किया था। पीड़िता के विरोध करने पर रवि को पीछे हटना पड़ा। इस बात से गुस्साए ड्राइवर ने असलहा दिखा कर महिला को धमकाते हुए कपड़े फाड़ दिए। ड्राइवर की करतूत से महिला काफी घबरा गई थी। पति के दिल्ली से वापस आने पर एसीपी विभूतिखंड राधारमण सिंह को घटना की जानकारी दी गई। जिनके निर्देश पर सोमवार रात चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।