बलरामपुर अस्पताल में अधिक मरीजों की हो सकेगी डायलिसिस
Lucknow News - गुर्दे के मरीजों के लिए बलरामपुर अस्पताल में राहत की खबर है। अस्पताल को एनएचएम से पांच नई डायलिसिस मशीनें मिली हैं, जिससे मरीजों की संख्या बढ़ेगी। अब एक दिन में 30 से 32 मरीजों की डायलिसिस की जा...

गुर्दे के मरीजों के लिए काफी राहत भरी खबर है। बलरामपुर अस्पताल में डायलिसिस की मशीनें बढ़ा दी गई हैं। इससे मरीजों की वेटिंग घटेगी। ज्यादा से ज्यादा मरीजों की डायलिसिस एक दिन में हो सकेगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की ओर से बलरामपुर अस्पताल प्रशासन को पांच डायलिसिस मशीन दी गई हैं। बलरामपुर अस्पताल में 776 बेड पर मरीजों को इलाज दिया जाता है। अस्पताल में रोजाना गुर्दे से जुड़ी बीमारी के 50 से अधिक मरीज आते हैं। इन सभी ओपीडी, इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक में इलाज दिया जाता है। न्यू प्राइवेट बिल्डिंग में बलरामपुर अस्पताल की डायलिसिस यूनिट बनी हुई है। डायलिसिस यूनिट में अभी तक पांच बेड पर मशीन लगाकर मरीजों को इलाज दिया जा रहा था। अब एनएचएम की ओर से मशीनें दी गई हैं। अभी तक बलरामपुर की यूनिट में पांच मशीनों पर दिन भर में 15-16 मरीजों की डायलिसिस की जा रही थी। अब पांच मशीन मिलने से कुल 10 मशीन हो गई हैं। इन मशीन के संचालन से अब रोजाना करीब 30 से 32 मरीजों की डायलिसिस कराई जा सकेगी।
वर्जन
अस्पताल को एनएचएम से पांच डायलिसिस मशीन प्राप्त हुई है। अब अस्पताल में डायलिसिस मशीनों की संख्या बढ़ गई है। इससे अधिक मरीजों की डायलिसिस की जा सकेगी।
डॉ. संजय तेवतिया, कार्यवाहक निदेशक बलरामपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।