Balrampur: The death of the child under the trolley pressure बलरामपुर : ट्राली के नीचे दबकर बालक की मौत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBalrampur: The death of the child under the trolley pressure

बलरामपुर : ट्राली के नीचे दबकर बालक की मौत

बलरामपुर जिले में गन्ना खींचते समय बालक की ट्राली के नीचे दबकर मौत हो गई। दुर्घटना कोड़री घाट मथुरा बाजार मार्ग स्थित बनकसिया गांव के निकट शनिवार दोपहर एक बजे हुई है। पुलिस ने तहरीर मिलने की बात से...

हिन्दुस्तान संवाद  ललिया (बलरामपुर)। Sat, 6 April 2019 06:42 PM
share Share
Follow Us on
बलरामपुर : ट्राली के नीचे दबकर बालक की मौत

बलरामपुर जिले में गन्ना खींचते समय बालक की ट्राली के नीचे दबकर मौत हो गई। दुर्घटना कोड़री घाट मथुरा बाजार मार्ग स्थित बनकसिया गांव के निकट शनिवार दोपहर एक बजे हुई है। पुलिस ने तहरीर मिलने की बात से इनकार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मथुरा बाजार के मजरे बनकसिया निवासी ओरीलाल का 12 वर्षीय पुत्र राजकुमार निषाद सड़क पार कर रहा था। उसी बीच उसे गन्ना भरी ट्राली आती दिखी। बताया जाता है कि राजकुमार ट्राली से गन्ना खींचने लगा। वह फिसलकर ट्राली के पहिया के नीचे पहुंच गया। राजकुमार की पहिये के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। थोड़ी दूर जाकर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग निकला। मथुरा पुलिस चौकी इंचार्ज अश्विनी कुमार द्विवेदी ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। मामले के सम्बंध में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।