हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने मामूली धाराओं में की कार्रवाई, अब बचाने में लगी
Lucknow News - कर्नल एसपी सिंह ने उन्नाव में हुए हमले के मामले में अचलगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने हमलावर कैब चालक के खिलाफ मामूली धाराओं में कार्रवाई की और उन्हें बदनाम करने के लिए नशे...

कानपुर के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग में तैनात कर्नल एसपी सिंह पर उन्नाव में हुए हमले के मामले में उन्होंने अचलगंज पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्नल एसपी सिंह के मुताबिक पुलिस ने हमलावर कैब चालक और उसके साथियों के खिलाफ मामूली धाराओं में कार्रवाई की। अब उन्हें बचाने के लिए पुलिस आरोपितों से मिलकर साजिश के तहत बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल करा रही है। वीडियो में नशे में होने की बात कही जा रही है। कर्नल का आरोप है कि अगर वह हमले के समय नशे में थे तो पुलिस को तुरंत मेडिकल कराना चाहिए था। पुलिस ने उनका घटना के बाद मेडिकल क्यों नहीं कराया? पुलिस अब आरोपितों की मिली भगत से उन्हें बदनाम कर रही है। कर्नल एसपी सिंह ने मामले में आरोपितों और उन्हें उकसाकर वीडियो वायरल कराने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। कर्नल के मुताबिक वह पांच अप्रैल को कानपुर कैंट से आफिसियल रात्रि भोज में शामिल होकर लौट रहे थे। कैब चालक वसीक राजा उन्हें लखनऊ के लिए लेकर चला। इस दौरान वह पीछे बैठकर वक्फ संशोधन विधेयक पर डिबेट यूट्यूब पर डिबेट सुन रहे थे। वसीक वक्फ बिल का विरोध कर अभद्रता करने लगा। उसने अपने मोबाइल से मैसेज कर साथियों को बुला लिया था। उन्नाव के आजादनगर में गाड़ी रुकी। गेट खोलकर निकाला और नुकीली वस्तु से हमला कर दिया था। थानाप्रभारी अचलगंज राजेश पाठक ने बताया कि पुलिस ने कोई वीडियो नहीं जारी कराया है। यह आरोप निराधार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।