Congress Protests in Lucknow Against ED Chargesheet Involving Sonia and Rahul Gandhi पहली परीक्षा में पास या फेल? रिपोर्ट हो रही तैयार, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCongress Protests in Lucknow Against ED Chargesheet Involving Sonia and Rahul Gandhi

पहली परीक्षा में पास या फेल? रिपोर्ट हो रही तैयार

Lucknow News - पिछले बुधवार को यूपी कांग्रेस के नए जिला और शहर अध्यक्षों की अगुआई में लखनऊ में विरोध प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन ईडी की चार्जशीट में सोनिया और राहुल गांधी का नाम आने के विरोध में था। कांग्रेस अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 20 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
पहली परीक्षा में पास या फेल? रिपोर्ट हो रही तैयार

- कांग्रेस के नए जिला-शहर अध्यक्षों की तैनाती के बाद पहला विरोध प्रदर्शन हुआ था बीते बुधवार को लखनऊ, विशेष संवाददाता

पिछले बुधवार को यूपी कांग्रेस के नए जिला और शहर अध्यक्षों की अगुआई में विरोध प्रदर्शन हुआ था। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम ईडी की चार्जशीट में आने के विरोध में यह प्रदर्शन हुए थे। अब प्रदेश कांग्रेस आंतरिक रिपोर्ट तैयार कर रही है कि इस पहली परीक्षा में कौन पास हुआ और कौन फेल? रिपोर्ट के आधार पर आगे फैसले लिए जाएंगे।

इस साल मार्च में प्रदेश कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों की तैनाती की गई थी। उसके बाद बुधवार को जिला-शहर इकाइयों को पहली बार विरोध प्रदर्शन की जिम्मेदारी दी गई थी। विरोध प्रदर्शन का फैसला मंगलवार देर रात हुआ था। ऐसे में जब बुधवार को जिला और शहर इकाइयां विरोध प्रदर्शन के लिए निकलीं तो इसे सकारात्मक तौर पर लिया गया। हालांकि, अब जुटान के आधार पर रिपोर्ट जुटाई जा रही है। आकलन किया जा रहा है कि कहां की जिला-शहर इकाई विरोध प्रदर्शन में ज्यादा प्रभाव छोड़ सकी थी। कहां, लोगों ने कम दिलचस्पी ली या कहां अभी और सुधार की आवश्यकता है। इन सभी पहलुओं पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि रिपोर्ट के आधार पर आगे फैसले हो सकते हैं। जहां सुधार की जरूरत होगी, वहां के जिला अध्यक्षों पर फैसले भी हो सकते हैं या उन्हें सुधार के लिए निर्देश भी दिए जा सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के आखिर तक इस संबंध में पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।

प्रशिक्षण में होगी आंदोलन को लेकर बात

कांग्रेस अगले कुछ दिनों में जिला इकाइयों के संगठन विस्तार की दिशा में आगे बढ़ेगी। वहीं, इस महीने के आखिरी तक जिला शहर अध्यक्षों के प्रशिक्षण की भी योजना है। सूत्र बताते हैं कि प्रशिक्षण में जिला और शहर अध्यक्षों से आंदोलन के मसले पर भी बात होगी। उन्हें बताया जाएगा कि वे क्या बदलाव स्वयं की रणनीति में करें ताकि विरोध प्रदर्शन प्रभावशाली रहे। इसके अलावा अन्य पहलुओं पर भी बातचीत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।