कैबिनेट निर्णय : यमुना एक्सप्रेस-वे क्रासिंग पर इंटरचेंज का निर्माण व टोल वसूलने का जिम्मा एनएचएआई को मिला
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। यमुना एक्सप्रेस-वे एवं ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे की क्रॉसिंग (ग्राम जगनपुर-अफजलपुर के पास)

लखनऊ, विशेष संवाददाता यमुना एक्सप्रेस-वे एवं ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे की क्रॉसिंग (ग्राम जगनपुर-अफजलपुर के पास) पर इण्टरचेन्ज का निर्माण अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से कराया जाएगा।
कैबिनेट ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस संबंध में इण्टरचेंज के निर्माण के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यमुना विकास प्राधिकरण व एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के बीच पहले ही सहमति बन गई थी। उसी क्रम में यह निर्णय लिया गया है।
तय हुआ कि एनएचएआई द्वारा अपनी ड्रॉइंग, डिजाइन एवं स्पेसिफिकेशन के आधार पर इण्टरचेन्ज का निर्माण कराएगा। इसका खर्च भी एनएचएआई ही उठाएगा। निर्माण होने के बाद इन्टरचेन्ज का रख-रखाव (ऑपरेशन एण्ड मेन्टेनेन्स) एवं उस पर स्थापित होने वाले टोल प्लाजा का निर्माण, संचालन व नियंत्रण भी एनएचएआई का ही होगा। इण्टरचेन्ज के निर्माण से संबंधित भूमि का स्वामित्व यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के पास ही बना रहेगा। भविष्य में प्रश्नगत इण्टरचेन्ज के निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री किसी तरह के निर्णय लेने में सक्षम होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।