Special Development Camps for Scheduled Castes and Tribes in Siwan अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवारों को मिलेगा योजनाओं का लाभ, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSpecial Development Camps for Scheduled Castes and Tribes in Siwan

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवारों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।देशरत्न के परिवार के स्थापित हाईस्कूल में आज शिक्षकों की भारी कमी देशरत्न के परिवार के स्थापित हाईस्कूल में आज शिक्षकों की भारी कमी देशरत्न के परिवार के स्थापित हाईस्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 8 April 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवारों को मिलेगा योजनाओं का लाभ

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोला में सभी योजनाओं के आच्छादन के लिए विशेष विकास शिविर लगाया जायेगा। इससे संबंधित प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सभी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में सभी विकास योजनाओं के आच्छादन के लिए विशेष विकास शिविर को लेकर कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीडीसी मुकेश कुमार ने कहा कि अनु. जाति एवं अनु. जनजाति टोलों में आधारभूत संरचना के विकास समेत अनु. जाति व अनु. जनजाति परिवारों को नियमानुसार सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता रही है। अनु. जाति व अनु. जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए अनु. जाति व अनु. जनजाति विशेष विकास शिविर आयोजित किया जाना है। उन्होंने कहा कि शिविर का आयोजन प्रत्येक अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में किया जाना है। इस शिविर में सरकार के सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता व उनसे जुड़े योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवारों को दिलाया जाना लक्षित है। शिविर व उससे पूर्व राशन कार्ड, उज्जवला योजना,औपचारिक शिक्षा,आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई ग्राम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, हेल्थ कैम्प, प्रधानमंत्री आवास योजना, वास भूमि, बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बुनियाद केन्द्र, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नली मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, ग्रामीण कार्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनाओं से अनु. जाति व अनु. जनजाति टोलों में नियमानुसार आच्छादन किया जाना है। कार्यशाला में एडीएम नवनील कुमार, जिला पंचायत पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास, डीएसओ सीमा कुमारी समेत जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।