Noida Police Use Video Wall Technology to Arrest Wrong Informant थाने में लगी वीडियो वॉल की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Police Use Video Wall Technology to Arrest Wrong Informant

थाने में लगी वीडियो वॉल की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस

नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में वीडियो वॉल की मदद से पुलिस ने एक आरोपी सौरभ भाटी को गिरफ्तार किया। सौरभ ने विकल भाटी पर जान से मारने की धमकी और फायरिंग की झूठी सूचना दी थी, लेकिन वीडियो फुटेज ने उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 8 April 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
थाने में लगी वीडियो वॉल की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के सभी हिस्सों में नजर रखने के लिए प्रत्येक थाने में लगी वीडियो वॉल पुलिस के लिए मददगार साबित होने लगी हैं। कासना पुलिस ने वीडियो वॉल की मदद से न सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि उसके खिलाफ गलत सूचना देकर पुलिस को परेशान करने की धारा में केस भी दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक कासना थाना क्षेत्र के पंचायतन गांव निवासी सौरभ भाटी का सोमवार को विकल भाटी से विवाद हो गया। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। विवाद बढ़ने पर दोनों में मारपीट भी हुई। सौरव भाटी ने डॉयल 112 पर कॉल की और सूचना दी कि विकल और उसके साथियों ने जान से मारने की नीयत से असलहे से फायरिंग की है। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौका मुआयना करने के बाद पता चला कि घटना में किसी प्रकार के असलहे का इस्तेमाल नहीं हुआ है और न ही फायरिंग हुई। इसकी पुष्टि थाने में लगी वीडियो वॉल से हुई। थाने में लगी वीडियो वॉल की सीसीटीवी फुटेज को जब चेक किया गया तो सामने आया कि सूचना देने वाला सौरव भाटी ही विकल भाटी को पीट रहा है। वीडियो में कहीं भी फायरिंग होती नहीं दिखी। इसके बाद पुलिस ने गलत सूचना देने वाले सौरव भाटी को गिरफ्तार कर लिया।

अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सभी थानों में वीडियो वॉल बनाई गई हैं। इससे विभिन्न कैमरों को जोड़ा गया है ताकि पुलिसकर्मी क्षेत्र में हो रही हर गतिविधि को देखते रहें और इसकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी और अधिकारी को मिलती रहे। इसी माह वीडियो वॉल का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया था। कई अन्य मामले में भी आरोपियों को दबोचने में वीडियो वॉल सहायक साबित हुई है। वीडियो वॉल के लिए सभी थानों को चार स्क्रीन उपलब्ध कराई गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।