SP Dehat Renu Lohani Inspects Sahaspur Police Station Key Guidelines Issued एसपी देहात ने लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने के दिए निर्देश, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsSP Dehat Renu Lohani Inspects Sahaspur Police Station Key Guidelines Issued

एसपी देहात ने लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने के दिए निर्देश

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। मंगलवार को एसपी देहात रेनू लोहानी ने थाना सहसपुर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 8 April 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
एसपी देहात ने लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने के दिए निर्देश

मंगलवार को एसपी देहात रेनू लोहानी ने थाना सहसपुर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर के साथ ही आवासीय परिसर, मालखाने आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सबसे पहले एसपी ग्रामीण ने थाना भवन व आवसीय परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश। इसके बाद मालखाने का निरीक्षण कर मालों के रखरखाव एवं मालों से संबंधित अभिलेख चेक किए, शस्त्रों का निरीक्षण के दौरान उन्होंने इनके रखरखाव के लिए उचित दिशा निर्देश दिए। थाना अभिलेखों का रखरखाव व थाना भवन, कार्यालय, मैस व आवासीय परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।

थाना परिसर में खड़े वाहन के निस्तारण के लिए निर्देशित किया। सीसीटीएनएस फॉर्म से संबंधित दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लंबित विवेचनाओं एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित अवधि में जांच कर निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही थाने पर एक वर्ष से लंबित विवेचनाओं के सफल निस्तारण, अनावरण व वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी कर, एनबीडब्ल्यू की शत-प्रतिशत तामिल करने के लिए निर्देश दिए। ड्यूटी व चेकिंग के दौरान आमजन के साथ शालीनता से वार्ता करने तथा पीड़ितों की शत-प्रतिशत सहायता के लिए निर्देशित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।