Cooperative Secretary Ashish Bhutani Visits BKT Cooperatives to Address Member Issues सहकारी समितियों पर शुरू होंगी अन्य व्यवसायिक गतिविधियां, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCooperative Secretary Ashish Bhutani Visits BKT Cooperatives to Address Member Issues

सहकारी समितियों पर शुरू होंगी अन्य व्यवसायिक गतिविधियां

Lucknow News - केंद्रीय सहकारिता सचिव आशीष भूटानी ने बीकेटी में पहाड़पुर और परसहिया दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों का दौरा किया। उन्होंने सदस्यों की समस्याएं सुनीं और व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 March 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
सहकारी समितियों पर शुरू होंगी अन्य व्यवसायिक गतिविधियां

केंद्रीय सहकारिता सचिव आशीष भूटानी ने शुक्रवार को बीकेटी स्थित पहाड़पुर सहकारी समिति और परसहिया दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने समिति के सदस्यों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना और समितियों पर अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को शुरू किए जाने के लिए निर्देशित किया। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष -2025 के तहत सहकारिता मंत्रालय के सचिव आशीष भूटानी सुबह पहले पहाड़पुर बी-पैक्स का दौरा किया। यहां पर उन्होंने समिति के सदस्यों से संवाद किया। सीएससी योजना के तहत अधिक व्यवसाय करने और अन्य व्यवसायिक गतविधियों को शुरू करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही समिति को लाभ पर लाने की कार्ययोजना पर चर्चा की। इसके बाद वह प्रारम्भिक बहुउद्देशीय दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति परसहिया पहुंचे। यहां पर उन्होंने दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए अच्छी नस्ल के पशुओं को पालने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान भारत सरकार में संयुक्त सचिव सहकारिता सिद्धार्थ जैन, प्रदेश के प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू, आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता अनिल कुमार सिंह, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक श्रीकांत गोस्वामी, सतीश चन्द्र मिश्रा समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने पौधरोपण भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।