बीबीएयू में दलित छात्रों ने लगाया मारपीट का आरोप
Lucknow News - बीबीएयू में गुरुवार को दलित छात्रों ने दूसरे छात्र गुट पर पीटने का आरोप लगाया। इस हमले में आधा दर्जन छात्रों को चोटें आईं। पीड़ित छात्रों ने कुलानुशासक और आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। छात्र...

बीबीएयू में गुरुवार को दलित छात्रों ने दूसरे छात्र गुट पर पीटने का आरोप लगाया। मारपीट में आधा दर्जन छात्रों को चोटें आई हैं। पीड़ित छात्रों ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बीबीएयू कुलानुशासक से शिकायत की। साथ ही आशियाना थाने में तहरीर दी है। सुबह करीब 10 बजे दलित वर्ग के कुछ छात्र गौतमबुद्ध केंद्रीय पुस्तकालय के पास खड़े थे। तभी विवि के दूसरे छात्रों ने कुछ बाहरी छात्रों के साथ आकर पीटना शुरू कर दिया। हाथ, पैर और बेल्ट से पीटा। आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे। इसमें आलोक राव, आशुतोष, गुरु, वात्सल्य, राहुल चोटिल हो गए। छात्रों का आरोप है कि विवि प्रशासन बाहरी छात्रों के प्रवेश पर रोक नहीं लगा पा रहा है। आए दिन बाहरी छात्र विवि के भीतर आकर मारपीट कर रहे हैं। बीबीएयू की प्रवक्ता डॉ. रचना गंगवार का कहना है कि इस संबंध में शिकायत मिली है। प्रोक्टोरियल बोर्ड जांच कर रहा है। जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी I
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।