व्याख्यान: विद्यार्थियों को सार्थक संवाद के लिए प्रोत्साहित किया
Lucknow News - -शासन के बदलते और विकसित होते मॉडल के बारे में बताया लखनऊ, संवाददाता। बाबासाहेब

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शासन के बदलते मॉडल पर चर्चा हुई। सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से शुक्रवार को शासन में परिवर्तित प्रतिमान विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि आईएएस व कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार मध्य के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन पर बात की। साथ ही शासन के विकसित होते मॉडल, सार्वजनिक प्रशासन में डिजिटल परिवर्तन, नागरिक केंद्रित और रीयल टाइम सेवा देने की प्रक्रिया के बारे में चर्चा की। उन्होंने छात्रों, शोधार्थियों और संकाय सदस्यों के बीच सार्थक संवाद के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्लेसमेंट सेल समन्वयक प्रो. अमित कुमार सिंह, सह समन्वयक डॉ. मनोज कुमार, डॉ. लता बाजपेयी सिंह आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।