ED Investigates Former CEO Ramaramman in Noida Authority Fraud Case रिटायर आईएएस रमारमण की सम्पत्तियों का ब्योरा जुटा रही ईडी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsED Investigates Former CEO Ramaramman in Noida Authority Fraud Case

रिटायर आईएएस रमारमण की सम्पत्तियों का ब्योरा जुटा रही ईडी

Lucknow News - ईडी ने नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ रमारमण की सम्पत्तियों की जांच शुरू कर दी है। रमारमण से लखनऊ में तीन घंटे पूछताछ की गई, लेकिन कई सवालों के जवाब नहीं मिले। ईडी ने उनके रिश्तेदारों की सम्पत्तियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
रिटायर आईएएस रमारमण की सम्पत्तियों का ब्योरा जुटा रही ईडी

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता ईडी ने नोएडा प्राधिकरण के फर्जीवाड़े में पूर्व सीईओ रमारमण की सम्पत्तियों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले ही ईडी ने उनसे लखनऊ स्थित मुख्यालय में तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। इस दौरान कई सवालों का जवाब ईडी को नहीं मिला था।

ईडी ने रमारमण से उनके बच्चों और रिश्तेदारों के नाम सम्पत्तियों पर कई सवाल किए थे। इसके बाद ही ईडी की एक टीम रमारमण की सम्पत्तियों का पता लगाने में जुटी है। रमारमण से पहले नोएडा प्राधिकरण में सीईओ रहे मोहिन्दर सिंह से ईडी तीन-चार बार पूछताछ कर चुकी है। हैसिंडा प्रोजेक्टस प्रा. लि. की ‘लोटस 300 परियोजना के नाम पर 426 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ था। इसको लेकर ही मुकदमे दर्ज हुए थे। इसका संज्ञान लेकर ईडी ने भी अपनी जांच शुरू कर दी थी।

ईडी के अफसरों ने इन दोनों रिटायर आईएएस के अलावा भी कई अन्य कर्मचारियों की सम्पत्ति के बारे में पड़ताल शुरू की है। ईडी सूत्रों का कहना है कि अरबों रुपये के इस घोटाले में कई अफसरों व कर्मचारियों का हाथ रहा है। जांच में कई और लोग रडार पर आयें हैं। रमारमण के बाद नोएडा प्राधिकरण के कुछ और अफसरों से जल्दी ही ईडी पूछताछ करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।