भाकियू का पर्यावरण, जल और किसान बचाओ आन्दोलन 11 से
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने शनिवार

लखनऊ, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 11 अप्रैल से बुन्देलखण्ड, पर्यावरण-जल, किसान बचाओ आन्दोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के गेहूं की खरीदारी न हो पाना, बुन्देलखण्ड समेत यूपी की सभी मण्डियों में सीसीटीवी कैमरे लगावाने की मांग, मनरेगा में अनियमितताएं आदि समस्याओं को लेकर यह आन्दोलन शुरू होगा। इस दौरान उन्होंने नहरों की सफाई में भ्रष्टाचार, अनैतिक तरीके से बालू खनन और जलजीवन मिशन में अनियमितताओं आदि समस्याओं पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि आन्दोलन में 16 सदस्यीय टीम के साथ यूपी के कई जिलों के पदाधिकारियों, बुन्देलखण्ड के सभी जिला, ग्राम, ब्लॉक व तहसील अध्यक्षों और बुन्देलखण्ड के किसानों के सहयोग से यह आन्दोलन चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।