हजरतगंज स्थित अर्थ एवं संख्या भवन में लगी आग, मचा हड़कंप
Lucknow News - लखनऊ के हजरतगंज स्थित अर्थ एवं संख्या भवन में मंगलवार सुबह आग लग गई। हादसे के समय कार्यालय बंद था। अग्निशामक कर्मियों ने दो दमकल की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया, अन्यथा कार्यालय तक आग पहुंच...

लखनऊ, संवाददाता। हजरतगंज स्थित अर्थ एवं संख्या भवन में मंगलवार सुबह आग लग गई। लपटें देख आसपास हड़कंप मच गया। हादसे के समय कार्यालय बंद था। अग्निशमन कर्मियों ने दो दमकल की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
योजना भवन के पास स्थित अर्थ एवं संख्या भवन की बिल्डिंग के दूसरे मंजिल पर मंगलवार सुबह आठ बजे आग लग गई। अर्थ एवं संख्या विभाग के अपर निदेशक के बाथरूम से लपट निकलती देख हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। लपट तीसरे मंजिल के बाथरूम तक पहुंच गई। आग की सूचना पर कुछ ही देर एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत दो दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। थोड़ी सी चूक होती तो कार्यालय तक पहुंच जाती। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।