Fire Erupts Near Ekana Stadium Before LSG vs MI Match No Casualties Reported मैच से पहले इकाना के पास लगी आग, हड़कंप, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFire Erupts Near Ekana Stadium Before LSG vs MI Match No Casualties Reported

मैच से पहले इकाना के पास लगी आग, हड़कंप

Lucknow News - इकाना स्टेडियम के पास शुक्रवार शाम को झाड़ियों में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग से किसी भी हताहत की सूचना नहीं है। अग्निशमन कर्मियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण स्पष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 4 April 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
मैच से पहले इकाना के पास लगी आग, हड़कंप

इकाना स्टेडियम के पास शहीद पथ के किनारे शुक्रवार शाम को झाड़ियों में आग लग गई। आग और धुएं का गुबार देख अफरा-तफरी मच गई। मैच देखने के लिए स्टेडियम के पास जुटी भीड़ लपट देख चीख पुकार मचाने लगी। अग्निशमन कर्मियों ने दो दमकल की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। इकाना स्टेडियम में शुक्रवार शाम को लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) व मुंबई इंडियंस का मैच शुरू होने वाला था। इस बीच करीब पांच बजे स्टेडियम से कुछ दूरी पर सड़क किनारे झाड़ियों से धुआं और लपटें निकलने लगीं। आग देख लोग शोर मचाने लगे। आग की सूचना पर कुछ ही देर में स्टेडियम में ड्यूटी पर मौजूद पीजीआई व गोमतीनगर फायर स्टेशन की टीम दो दमकल के साथ मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन कर्मियों ने राहत कार्य शुरू किया। इस बीच सीएफओ मंगेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। आधे घंटे में दमकल कर्मियों ने पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया। सीएफओ के मुताबिक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी ने जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंक दिया। जिससे आग लग गई। दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। थोड़ी सी चूक होती तो आग काफी दूर तक फैल जाती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।