जीएसटी निर्धारण में धांधली करने पर गाजियाबाद के अपर आयुक्त निलंबित
Lucknow News - - धांधली के चलते 3.43 करोड़ रुपये की हुई क्षति लखनऊ, विशेष संवाददाता

- धांधली के चलते 3.43 करोड़ रुपये की हुई क्षति लखनऊ, विशेष संवाददाता
राज्य सरकार ने कानपुर में तैनाती के दौरान जीएसटी निर्धारण में धांधली करने वाले गाजियाबाद जोन दो के अपर आयुक्त भूपेंद्र शुक्ला को निलंबित कर दिया है। उनके द्वारा कानपुर खंड आठ में उपायुक्त पद पर तैनाती के दौरान जीएसटी निर्धारण में धांधली करने से 349.92 लाख रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है।
विशेष सचिव राज्यकर श्याम प्रकाश नारायण ने मंगलवार को उनके निलंबन का आदेश जारी किया। भूपेंद्र शुक्ला को निलंबन अवधि में आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है और पूरे मामले की जांच प्रमुख सचिव स्टांप एवं निबंधन अमित गुप्ता को दी गई है। निलंबन अवधि में उन्हें आधा वेतन दिया जाएगा। उन्हें यह प्रमाण पत्र देना होगा कि निलंबन अवधि में उन्होंने अन्य सेवायोजन व्यापार नहीं किया है। इस तरह की कोई भी जानकारी होने पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रमुख सचिव राज्यकर एम. देवराज को शिकायत मिली थी कि भूपेंद्र शुक्ला ने कानपुर में उपायुक्त खंड-आठ के पद पर तैनाती के दौरान जीएसटी निर्धारण में खूब मनमानी की। शिकायत के आधार पर जांच कराई गई तो प्रथम दृष्टया सही पाया गया है। प्रमुख सचिव के निर्देश के आधार पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।