High Prices and Insufficient Water Facilities at Lucknow Airport Raise Passenger Concerns पेट्रोल से भी महंगा लखनऊ एयरपोर्ट पर पीने का पानी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHigh Prices and Insufficient Water Facilities at Lucknow Airport Raise Passenger Concerns

पेट्रोल से भी महंगा लखनऊ एयरपोर्ट पर पीने का पानी

Lucknow News - लखनऊ एयरपोर्ट पर पानी की कीमतें अत्यधिक हैं, जहां आधा लीटर पानी 70 रुपये और एक लीटर 140 रुपये में बिक रहा है। यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर पानी की व्यवस्था नाकाफी है, केवल दो वाटर डिस्पेंसर हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 14 April 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल से भी महंगा लखनऊ एयरपोर्ट पर पीने का पानी

पेट्रोल के दाम लखनऊ में 94.69 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं, लखनऊ एयरपोर्ट पर आधा लीटर पानी की कीमत 70 रुपये, एक लीटर 140 रुपये है। यात्री इस पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यह सवाल सोमवार को खूब उछला। एक लोक गायिका के पोस्ट पर किसी ने ग्रोक से मतलब पूछा। जवाब में एक्स के एआई ग्रोक ने बताया कि यह तंजिया पोस्ट है जो कि लखनऊ एयरपोर्ट के निजीकरण के बाद बढ़ी पानी, चाय, स्नैक्स की कीमत पर है। एक यात्री अतुल हांडा ने भी एक्स पर पोस्ट किया। लिखा कि एयरपोर्ट पर पानी के इंतजाम कहीं नहीं हैं। एयरपोर्ट पर जब से गर्मी बढ़ी है, पानी के लिए दिक्कत होने लगी है। गोलागंज में रहने वाले अर्शद को लखनऊ से वाया दिल्ली मेनचेस्टर की कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी। एक दिन पहले एयरपोर्ट पहुंचे तो गर्मी के कारण गला सूखने लगा। अर्शद ने बताया कि चेकइन क्षेत्र में कहीं वाटर कूलर नहीं दिखा। काउंटर संख्या 27 के पास एक वाटर डिस्पेंसर लगा था। बटन दबाने पर उसमें सामान्य पानी मिला। एक अन्य यात्री ने बताया कि ऐसा ही डिस्पेंसर दूसरे छोर पर लगा है। इतना लम्बा चलने की हिम्मत थी नहीं सो पानी 70 रुपये प्रति लीटर खरीद कर पिया। वहीं, नए टर्मिनल से कानपुर रोड करीब तीन और शहीद पथ ढाई किलोमीटर दूर है। रास्ते में कहीं भी पानी की व्यवस्था या वॉटर कूलर नहीं लगा।

वाटर डिस्पेंसर नाकाफी

लखनऊ एयरपोर्ट पर पानी की जरूरत बढ़ रही है। दूसरी ओर इंतजाम नाकाफी हैं। यात्रियों का कहना है कि भीतर दो ही वाटर डिस्पेंसर लगे हैं। बटन दबाने पर पानी की एक पतली धार निकलती है। बुजुर्ग यात्री या बच्चे इससे पानी नहीं पी सकते। पानी भी सामान्य तापमान का है, ठंडा नहीं है। एयरपोर्ट के बाहर तो यह इंतजाम भी नहीं है। गर्मी में जो यात्री समय से पहले आ गए हैं उनको बाहर पानी की महंगी बोतल खरीदनी पड़ रही है। यही हाल अपनों को लेने या छोड़ने आने वालों का है। एक यात्री संजय शर्मा के अनुसार आराइवल हॉल के काफी आगे करीब 300 मीटर चलने के बाद एक वॉशरूम है जहां डिस्पेंसर लगा है। उसमें भी सामान्य तापमान का पानी आ रहा है। इसके बारे में यात्रियों को कोई जानकारी नहीं रहती है। कोई ऐसा साइनेज भी नहीं जिससे यात्री उस स्थान तक पहुंच सके। बाहर जो आधे लीटर वाली पानी की बोतल 10 रुपये में मिलती है, एयरपोर्ट के भीतर और बाहर 70 रुपये की मिल रही है।

पानी की व्यवस्था प्रमुख स्थानों पर है- एयरपोर्ट

एक्स पर लखनऊ एयरपोर्ट टीम की ओर से रिप्लाई पोस्ट में कहा गया है कि हवाई अड्डे पर सभी सुविधाजनक स्थानों पर वाटर डिस्पेंसर लगे हैं। यात्रियों की सुरक्षा, आराम और उनकी सेवा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।