घरों के सामने लग रही सब्जी मंडी, सड़कों पर वाहन स्टैंड
Lucknow News - इंदिरा नगर सेक्टर 17 में सब्जी मंडी लगाई जा रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर अवैध सब्जी विक्रेताओं के वाहन खड़े होने से इमरजेंसी में घरों तक पहुंचना...

नगर निगम के जोन-7 के इंदिरा नगर सेक्टर 17 (बाबू जगजीवन राम वार्ड) में लोगों के घरों के सामने सब्जी मंडी लगाई जा रही है। सब्जी लाने वाले वाहनों का स्टैंड सड़क पर ही बना दिया गया है। क्षेत्रीय लोग इस समस्या से सालों से जूझ रहे पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्षेत्रीय निवासी राजेंद्र प्रसाद मौर्य ने बताया कि सेक्टर 17 में मकान संख्या 17/1109 से रविंद्र नाथ टैगोर स्कूल तक पूरी रोड पर तिरपाल और पन्नी लगा कर सब्जी की अवैध दुकानें लगाई जाती हैं। सब्जी विक्रेताओं और सब्जी लाने वालों के वाहन सड़क पर ही पार्क किए जाते हैं, जिससे पूरी सड़क पर वाहन स्टैंड बन गया है। ऐसी स्थित में कॉलोनी में इमरजेंसी में भी घरों तक साधन नहीं जा सकते हैं। बताया कि इस संबंध में नगर निगम सहित थाना स्तर पर भी सैकड़ों शिकायतें की जा चुकी हैं पर अवैध सब्जी मंडी हटाने के लिए अब तक कोई करवाई नहीं की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।