Indian Army Advocates Burn Effigy of Pakistani Terrorism Amid Condolence Meeting अधिवक्ताओं ने फूंका पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndian Army Advocates Burn Effigy of Pakistani Terrorism Amid Condolence Meeting

अधिवक्ताओं ने फूंका पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला

Lucknow News - सेना कोर्ट के अधिवक्ताओं ने पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ एक पुतला फूंका। इससे पहले, आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्युनल परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया था, जहां महामंत्री गिरीश तिवारी ने आतंकवाद को कायराना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं ने फूंका पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला

सेना कोर्ट के अधिवक्ताओं ने पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला फूंका। इससे पहले आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यनल परिसर स्थित लाइब्रेरी में आयोजित शोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई। घटना की निंदा करते हुए महामंत्री गिरीश तिवारी ने इसे कायराना और अमानवीय बताया। कहा कि अब आतंकवाद के विनाश का वक्त आ गया है। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष डॉ. चेत नारायण सिंह, पूर्व महामंत्री विजय कुमार पांडे, वीर राघव चौबे, आशीष कुमार सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी मनोज कुमार अवस्थी, पारिजात मिश्रा, कविता मिश्रा, आदेश कुमार गुप्ता, विनोद दीक्षित एवं गवर्निंग कौंसिल के राहुल पाल आदि मौजूद थे। मोहनलालगंज में दी गई श्रद्धांजलि

मोहनलालगंज तहसील परिसर में आयोजित शोकसभा में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री राम लखन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसडीएम अंकित शुक्ला भी पहुंचे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्रवण यादव, टीपी सिंह, मनोज यादव, अंकित सिंह, अमरेन्द्र सिंह, रामखेलावन, रमाकांत मिश्रा, जय विन्द आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।