पंत ने लगाए लंबे शॉट, विश्नोई को कोच ने दिए टिप्स
Lucknow News - शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने कड़ा अभ्यास किया। लखनऊ के कोच लैंगर और मेंटर जहीर खान ने कप्तान ऋषभ पंत के साथ विशेष चर्चा की। खिलाड़ियों ने लंबी...

शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शुक्रवार की शाम गुजरात टाइटंस और मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने कड़ा अभ्यास किया। एलएसजी टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स पर अभ्यास से पूर्व एक्सरसाइज की। इसके बाद शुरू हुए अभ्यास सत्र के दौरान टीम के चीफ कोच लैंगर और मेंटर जहीर खान की निगाहें एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत पर लगी रहीं। दोनों ने कप्तान के साथ काफी देर तक बात की। अभ्यास सत्र के दौरान कोच ने ऋषभ को लंबे शॉट खिलवाने का अभ्यास कराया। गेंदबाज रवि विश्नोई को भी दोनों ने कई टिप्स दिए। इसके अलावा नेट्स पर निकोलस पूरन और मिलर ने हाथ दिखाए और गगनचुंबी शॉट लगाए। वहीं अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास किया। टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अभ्यास सत्र के दौरान देर तक बल्लेबाजी की। गेंदबाज मो.सिराज भी देर तक गेंदबाजी करते दिखाई दिए। शुभमन गिल ने यहां पर पिच को देखा। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ देर तक मैच को लेकर बातचीत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।