Investigation Committee Formed After Fake Registry Scandal in Lucknow विधान परिषद की समिति ने पकड़ी फर्जी रजिस्ट्री, वीसी ने बैठायी जांच, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInvestigation Committee Formed After Fake Registry Scandal in Lucknow

विधान परिषद की समिति ने पकड़ी फर्जी रजिस्ट्री, वीसी ने बैठायी जांच

Lucknow News - लखनऊ में विधान परिषद की संसदीय समिति ने गोमतीनगर योजना में एक भूखण्ड की फर्जी रजिस्ट्री पकड़ी। एलडीए ने भी इसे फर्जी मानते हुए जांच के लिए छह अधिकारियों की एक समिति बनाई है। 27 मार्च 2023 को हुई बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 10 April 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
विधान परिषद की समिति ने पकड़ी फर्जी रजिस्ट्री, वीसी ने बैठायी जांच

जांच के लिए छह अधिकारियों की कमेटी बनायी गयी, फर्जी रजिस्ट्री के बाद नक्शा भी पास हो गया लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक समिति ने खुद एलडीए की फर्जी रजिस्ट्री पकड़ी। गोमतीनगर योजना के विनम्रखण्ड के एक भूखण्ड की फर्जी रजिस्ट्री करायी गयी। संसदीय समिति को मिले दस्तावेजों में रजिस्ट्री फर्जी मिली है। अब समिति की बैठक में 27 मार्च 20223 को इस चर्चा हुई। एलडीए ने भी समिति को बताया कि प्रथम दृष्टया फर्जी रजिस्ट्री है। ऐसे में अब एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इसकी विस्तृत जांच के छह अधिकारियों की कमेटी बना दी है।

संसदीय समिति की बैठक में फर्जी रजिस्ट्री के प्रकरण पर सुनवायी हुई। बैठक में शामिल एलडीए अधिकारियों ने समिति को बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में इसकी रजिस्ट्री फर्जी है। इसका नक्शा भी पास हो गया है। एलडीए उपाध्यक्ष ने समिति को इसकी विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया था। उन्होंने जांच के लिए 29 मार्च को ही कमेटी बना दी थी। कमेटी में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य नगर नियोजक कौशवेन्द्र गौतम, वित्त नियंत्रक राजीव कुमार सिंह, ओएसडी राजीव कुमार, उप सचिव अतुल कृष्ण सिंह तथा अधिशासी अभियन्ता अजीत कुमार सिंह को शामिल किया गया है। कमेटी इस प्रकरण की जांच कर रही है। जल्दी ही रिपोर्ट तैयार होगी और कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी।

---------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।