LDA Orders Structural Safety Audit After Fatal Accident at Lucknow Building विकासदीप बिल्डिंग का होगा सेफ्टी ऑडिट, एलडीए ने शुरू की जांच प्रक्रिया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLDA Orders Structural Safety Audit After Fatal Accident at Lucknow Building

विकासदीप बिल्डिंग का होगा सेफ्टी ऑडिट, एलडीए ने शुरू की जांच प्रक्रिया

Lucknow News - पैराफिट रेलिंग गिरने से युवक की मौत के बाद हरकत में आया प्राधिकरण, स्ट्रक्चरल सेफ्टी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
विकासदीप बिल्डिंग का होगा सेफ्टी ऑडिट, एलडीए ने शुरू की जांच प्रक्रिया

लखनऊ के व्यस्त स्टेशन रोड पर स्थित विकासदीप बिल्डिंग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) गंभीर हो गया है। बुधवार को बिल्डिंग की छत पर लगी पैराफिट रेलिंग गिरने से एक युवक की मौत के बाद अब प्राधिकरण ने इस पूरी इमारत की स्ट्रक्चरल सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्णय लिया है। एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने इंजीनियरों की टीम के साथ पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान पता चला कि छत की रेलिंग कमजोर हालत में है। यह लोहे की जगह ईंट से बनी हुई है। यही वजह है कि बुधवार को यह एक युवक के ऊपर गिरा।

---------------

रेलिंग कमजोर, बदले जाने के संकेत

निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने माना कि बिल्डिंग की रेलिंग न केवल कमजोर है, बल्कि लोगों के लिए खतरा बन चुकी है। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए जल्द स्ट्रक्चरल सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद यह तय किया जाएगा कि किस स्तर पर और किस तरीके से इसे मजबूत किया जाए। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देशों के अनुसार, यदि जरूरत पड़ी तो बिल्डिंग की पूरी रेलिंग को बदला भी जा सकता है। प्राधिकरण चाहता है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और बिल्डिंग में रहने वाले या आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

------------------

स्थानीय निवासियों में सुरक्षा की चिंता

घटना के बाद बिल्डिंग में काम करने वाले और आने जाने वाले लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता है। लोगों का कहना है कि बिल्डिंग में कई जगहों पर समय से मेंटेनेंस नहीं हुआ है। अब जब एलडीए ने सेफ्टी ऑडिट की बात कही है तो लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में सुधारात्मक काम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।