Lucknow High Court Orders Improvement of Cremation Facilities in Sarojini Nagar सरोजनी नगर में श्मशान की सुविधाओं को विकसित करें, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow High Court Orders Improvement of Cremation Facilities in Sarojini Nagar

सरोजनी नगर में श्मशान की सुविधाओं को विकसित करें

Lucknow News - लखनऊ हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका को सुनते हुए जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को सरोजनी नगर के श्मशान घाट की सुविधाओं को विकसित करने का आदेश दिया है। न्यायालय ने बताया कि प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 18 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
सरोजनी नगर में श्मशान की सुविधाओं को विकसित करें

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए आदेश दिया है कि जिलाधिकारी, लखनऊ व नगर आयुक्त, लखनऊ नगर निगम को सरोजनी नगर में स्थित श्मशान घाट की सुविधाओं को विकसित करने पर विचार का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी व न्यायमूर्ति अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रथम की खंडपीठ ने अखिलेश कुमार रावत की ओर से दाखिल याचिका पर दिया। याचिका में गांव की भूमि प्रबंधन समिति के श्मशान के निर्माण संबंधी प्रस्ताव पर निर्णय लेने का आदेश देने की मांग की गई थी। हालांकि सरकारी वकील ने बताया कि उक्त प्रस्ताव को अब तक मंजूरी नहीं दी गई है। इस पर न्यायालय ने वर्तमान में जहां अंतिम संस्कार किया जा रहा है, उसी श्मशान की सुविधाओं को बेहतर करने का आदेश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।