खेल::महिला हॉकी में लखनऊ हॉस्टल व साई की जीत
Lucknow News - -प्रथम बुला गांगुली मेमोरियल महिला हॉकी टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। चंद्रभान गुप्त खेल मैदान पर

चंद्रभान गुप्त खेल मैदान पर गुरुवार को प्रथम बुला गांगुली मेमोरियल महिला हॉकी टूर्नामेंट को दो मुकाबले खेले गए। लखनऊ हॉस्टल और साई लखनऊ ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में लखनऊ हॉस्टल की अपराजिता सिंह ने खेल के पांचवें मिनट पर एक फील्ड गोल दागा। इसके बाद दोनों टीमें लगातार प्रयास करने के बाद भी कोई अन्य गोल नहीं कर सकीं। लखनऊ हॉस्टल ने एसएसबी के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की। दूसरे मुकाबला साई लखनऊ और केडी सिंह बाबू अंडर 14 के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले में दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। खेल के चौथे क्वार्टर में साई लखनऊ की कप्तान स्वर्णिका रावत ने 58वें मिनट में एकमात्र गोल दागकर अंतर 1-0 कर दिया।
जो खेल के अंत तक कायम रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।