युवक के अपहरण के तीन और आरोपी दबोचे
Lucknow News - लखनऊ में बीकेटी पुलिस ने युवक इरफान का अपहरण कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने इरफान के भाई इमरान को कॉल कर फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने अपहृत को मुक्त...

लखनऊ, संवाददाता बीकेटी पुलिस ने युवक को अगवा कर दो लाख की फिरौती मांगने वाले तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा था, जिनसे पूछताछ के आधार पर फरार आरोपितों को पकड़ा गया। सर्विलांस प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह के मुताबिक गुड़ंबा निवासी आकिब अली, सानिब और इकरार खान को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों ने 12 मई की शाम बीकेटी निवासी इरफान का अपहरण किया था। इरफान के भाई इमरान को कॉल कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। 15 मई को पुलिस ने अपहृत को मुक्त कराते हुए प्रतापगढ़ निवासी उत्कर्ष सिंह, गुड़ंबा निवासी मो. मुफीद और बाराबंकी निवासी रांमचंद्र को गिरफ्तार किया था।
आरोपितों के पास से करीब दो लाख रुपये भी मिले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।