लखनऊ में पांच जगहों पर नहीं मिला बर्ड फ्लू, अगली रिपोर्ट 27 को
Lucknow News - लखनऊ में 13 से 19 मई तक मुर्गी पालन केंद्रों की जांच की गई। 60 से अधिक सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई। अगली जांच 20 से 24 मई तक होगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि...

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ को पांच हिस्सों में बांटकर पांच रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने मुर्गी पालन केंद्रों की जांच की। इस जांच की पहली रिपोर्ट बरेली के इज्जतरनगर लैब से आ गई। रैपिड रिस्पॉन्स टीमें बीते 13 मई से 19 मई तक मुर्गी फॉर्मों से ब्लड और सीरम के सैंपल एकत्र किए थे। यह सैंपल सरोजनीनगर, गोसाईगंज, मलिहाबाद, बीकेटी और चिनहट के मुर्गी पालन केंद्रों से 60 से अधिक सैंपलों की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई। अब दूसरे चरण में 20 मई से 24 मई तक एकत्र किए गए 35 से ज्यादा सैंपलों की जांच रिपोर्ट 27 मई तक आने की उम्मीद हैं।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि लखनऊ में अभी तक बड़े से लेकर छोटे मुर्गी पालन केंद्रों पर जांच कराई है। अभी तक जो जांच रिपोर्ट सामने आई है, उसमें बर्ड फ्लू जैसे संक्रमण होने की पुष्टि नहीं हुई है। बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरने के लिए पांच रैपिड रिस्पॉन्स टीमें तैयार की गई। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सर्तकता बरतने के लिए लखनऊ चिड़ियाघर को आगामी 27 मई तक बंद कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।