Lucknow s Memorial Flame Now Lit by Natural Gas छावनी स्थिति युद्ध स्मृतिका में नेचुरल गैस से रोशन हुई अखंड ज्योति, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow s Memorial Flame Now Lit by Natural Gas

छावनी स्थिति युद्ध स्मृतिका में नेचुरल गैस से रोशन हुई अखंड ज्योति

Lucknow News - लखनऊ के छावनी स्थित स्मृतिका एवं युद्ध स्मारक की अखंड ज्योति अब प्राकृतिक गैस से रोशन हो रही है। जीजीएल, इंडियन ऑयल और गेल के सहयोग से इसे पीएनजी सप्लाई की गई है। स्मारक में सभी 21 परमवीर चक्र और 3...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 1 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
छावनी स्थिति युद्ध स्मृतिका में नेचुरल गैस से रोशन हुई अखंड ज्योति

लखनऊ। छावनी स्थित स्मृतिका एवं युद्ध स्मारक की अखंड ज्योति अब नेचुरल गैस से रोशन हो रही है। जीजीएल, इंडियन ऑयल और गेल के संयुक्त प्रयास से अखंड ज्योति की सप्लाई पीएनजी से कर दी गई है। स्मृतिका युद्ध स्मारक में उत्तर प्रदेश के सभी 21 परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं और 3 अशोक चक्र पुरस्कार विजेताओं की तस्वीरें हैं। इनमें 15वीं कुमाऊं रेजीमेंट के बलिदानी मेजर भूकांत मिश्रा शामिल हैं। वह 6 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार में बलिदान हुए थे। लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष उदय सिंह गौर, जिन्होंने 29 नवंबर 1994 को ऑपरेशन रक्षक के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी और नायक नीरज कुमार सिंह, जो 24 अगस्त 2014 को ऑपरेशन रक्षक में बलिदान हुए थे।

देशभक्ति और वीरता का प्रतीक यह स्मारक अब प्राकृतिक गैस की लौ से जगमगाता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।