Lucknow Traders Protest Proposed Road Widening Plan Amid Concerns for Businesses कुर्सी रोड पर मानक के अनुसार चौड़ा किया जाए हाईवे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Traders Protest Proposed Road Widening Plan Amid Concerns for Businesses

कुर्सी रोड पर मानक के अनुसार चौड़ा किया जाए हाईवे

Lucknow News - लखनऊ में व्यापारियों ने 2031 की महायोजना के तहत कुर्सी रोड के चौड़ीकरण का विरोध किया। उनका कहना है कि यदि सड़क की चौड़ाई 100 मीटर की गई, तो उनके व्यवसाय बर्बाद हो जाएंगे। व्यापार मंडल ने सरकार से मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 27 April 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
कुर्सी रोड पर मानक के अनुसार चौड़ा किया जाए हाईवे

लखनऊ में वर्ष 2031 की प्रस्तावित महायोजना के तहत कुर्सी रोड पर सड़क चौड़ीकरण से परेशान व्यापारियों ने राज्य सरकार से मांग की कि यदि सड़क की चौड़ाई दोनों साइड मिलाकर 100 मीटर की जाती है, तो व्यापारियों का सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने राज्य सरकार से महायोजना संशोधन करके पीडब्ल्यूडी के मानक के अनुसार सड़क चौड़ीकरण करना चाहिए। अधिक से अधिक एक साइड की रोड 20 मीटर से ज्यादा चौड़ीकरण न करें। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि जिस तरीके से कुर्सी रोड के चौड़ीकरण का प्लान बनाया गया है। उससे सड़क के सभी धार्मिक स्थल, कॉमर्शियल दुकान, फ्लैट-स्कूल, पेट्रोल पंप आदि रोड के दायरे में आ जाएंगे। इससे व्यापारियों के पास कुछ नहीं बचेगा। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की कि सड़क चौड़ीकरण कम किया जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारिक समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल जल्द डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात करेगा। इस अवसर पर निलेश सिंह, निखिलेश यादव, आराधना, विकास यादव, मनीष सहित कई व्यापारी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।