अत्याचार को माफ नहीं करेगा दलित समाज: मायावती
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने डा. भीमराव अंबेडकर जयंती पर कई राज्यों

लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने डा. भीमराव अंबेडकर जयंती पर कई राज्यों में इनकी प्रतिमा का अनादर व कार्यक्रम पर सामंती तत्वों के हमले को शर्मनाक बताते हुए इसे सरकारों के दोहरे चरित्र का प्रमाण बताया है। अपने ऊपर होने वाले अत्याचार को दलित समाज माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुरैना में अंबेडकर जुलूस पर हुए हमले में एक दलित मौत हो गई व कई घायल हो गए। सरकार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों से दलितों पर हो रहे अन्याय व अत्याचार को रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि ऐसी जातिवादी घटनाओं से स्पष्ट है कि सरकारों द्वारा अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम सिर्फ छलावा है। दलित समाज ऐसे दोहरे चाल, चरित्र व चेहरे वाली पार्टियों से जरूर सावधान रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।