Mayawati Reminds Dalits of 1995 State Guest House Incident Cautions Against SP s Deceptive Policies दलितों को लेकर सपा की नीयत में खोट: मायावती, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMayawati Reminds Dalits of 1995 State Guest House Incident Cautions Against SP s Deceptive Policies

दलितों को लेकर सपा की नीयत में खोट: मायावती

Lucknow News - - स्टेट गेस्ट हाउस कांड की दिलाई याद लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 20 April 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
दलितों को लेकर सपा की नीयत में खोट: मायावती

- स्टेट गेस्ट हाउस कांड की दिलाई याद लखनऊ, विशेष संवाददाता

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलित व बहुजन समाज को 2 जून 1995 की स्टेट गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाते हुए कहा कि सपा की नीयत व नीति में खोट है, इसलिए उससे सावधान रहने की जरूरत है।

उन्होंने रविवार को कहा है कि स्पष्ट है कि कांग्रेस व भाजपा की तरह सपा दलितों-बहुजनों की सच्ची हितैषी नहीं हो सकती है। इनके वोटों के स्वार्थ की खातिर लगातार छलावा करती रहेगी, जबकि बसपा बहुजन समाज को शासक वर्ग बनाने को समर्पित व संघर्षरत है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा की तरह सपा भी बहुजनों में खासकर दलितों को इनका संवैधानिक हक देकर इनका वास्तविक हित नहीं कर सकती। इनकी गरीबी, जातिवादी शोषण व अन्याय-अत्याचार आदि खत्म करने के प्रति इन पार्टियों में कोई सहानुभूति नहीं है, जिसके कारण वे लोग मुख्यधारा से कोसों दूर हैं।

उन्होंने कहा कि सपा द्वारा बसपा से विश्वासघात, उसके नेतृत्व पर 2 जून 1995 को जानलेवा हमला, प्रमोशन में आरक्षण का बिल संसद में फाड़ना, इनके संतों, गुरुओं व महापुरुषों के सम्मान में बनाए गए नए जिले, पार्क, शिक्षण व मेडिकल कालेजों का नाम बदलना आदि ऐसे घोर जातिवादी कृत्य हैं। इसको माफ कर पाना असंभव है।

उन्होंने कहा कि बसपा अपने अनवरत प्रयासों से यहां जातिवादी व्यवस्था को खत्म कर के समतामूलक समाज सर्वसमाज में भाईचारा बनाने में काफी हद तक सफल रही है। सपा उसको अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए बिगाड़ने में हर प्रकार से लगी हुई है। इससे लोगों को जरूर सावधान रहने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।