एलएसजी ने मुंबई को दिया जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य
Lucknow News - मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन कमजोर रहा। कप्तान ऋषभ पंत जल्दी आउट हो गए। एलएसजी ने 203 रन बनाए, जिसमें मिचेल मार्श और एडन मार्करम की बेहतरीन शुरुआत शामिल थी। हार्दिक पंड्या ने 5...

घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलने उतरे लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। एक बार फिर वह जल्द ही पवेलियन लौट गए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी को उसके मिचेल मार्श और एडम मार्कर ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर शानदार शुरुआत दी। इससे पहले मुंबई ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए और मुंबई के सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा। मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट चटकाए। मुंबई की कसी हुई गेंदबाजी के सामने एलएसजी के बल्लेबाज बेबस दिखाई पड़े। जिस बल्लेबाज ने तेवर दिखाने की कोशिश की , वह जल्द ही ढेर हो गया। मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या इकाना स्टेडियम पर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
एलएसजी के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और एडन मारक्रम ने टीम का शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई। मिचेल मार्श (31 गेंदों पर 61 रन) और फिर एडन मार्करम (38 गेंदों पर 53 रन) ने लखनऊ सुपरजायंट्स को तेज शुरुआत दी। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन आज लंबी पारी नहीं खेल सके और 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान ऋषभ पंत पंड्या की गेंद को ठीक से खेल नहीं सके और मिडऑफ पर पकड़े गए। इसके बाद मार्करम और बडोनी ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। बडोनी 30 रन के निजी योग पर अश्विनी की गेंद पर विकेटकीपर रिकेल्टन द्वारा लपके गए। एडन ने 34 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वे 53 रन बनाकर हार्दिक का तीसरा शिकार बने। इसके बाद अब्दुल समद भी कुछ खास नहीं कर सके। डेविड मिलर ने 27 रन की पारी खेली और लखनऊ के आंकड़े को 200 रनों के पार पहुंचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।