Murder of Two Men in Gomtinagar Assaulted Over Theft Suspicion शर्मनाक:: चोरी के शक में युवकों के चेहरे पर कालिख पोत 420 लिखा, फिर पीटकर मार, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMurder of Two Men in Gomtinagar Assaulted Over Theft Suspicion

शर्मनाक:: चोरी के शक में युवकों के चेहरे पर कालिख पोत 420 लिखा, फिर पीटकर मार

Lucknow News - गोमतीनगर के विरामखंड-दो में दो व्यक्तियों राम सबोर और राकेश कुमार की हत्या का मामला सामने आया है। दोनों को नशे में मोहित कुमार के घर में घुसने पर पड़ोसियों ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने मोहित और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
शर्मनाक:: चोरी के शक में युवकों के चेहरे पर कालिख पोत 420 लिखा, फिर पीटकर मार

गोमतीनगर के विरामखंड-दो में पीट-पीटकर 35 वर्षीय राम सबोर (राम संवारे) और 36 वर्षीय राकेश कुमार की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि दोनों नशे में शनिवार देर रात गोमतीनगर विस्तार चौधरी लॉन के पास रहने वाले मोहित कुमार के घर में घुसे थे। खटपट सुनकर घरवाले जग गए। आरोप है कि बंधक बनाकर मोहित, उसके घरवालों और पड़ोसियों ने बेल्ट, बैट, डंडों से दोनों को पीटा। दोनों के चेहरे पर कालिख पोतकर 420 लिख दिया। मरणासन्न कर रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया था। पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह के मुताबिक हत्या के मामले में मोहित और उसके दो पड़ोसियों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ अन्य को भी चिह्नित किया गया है। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। गिरफ्तार आरोपितों में मोहित मूल रूप से सीतापुर रामकोट के गौर बिहट का रहने वाला है। अन्य आरोपितों में खैराबाद रामपुर के बन्नी गांव का शिवराज उर्फ शिवा और जौनपुर के सरपतहां जमालपुर का रामदेव उर्फ महादेव (हाल पता गायत्री शक्ति पीठ पटेलपुरम) है।

एसीपी विनय द्विवेदी ने बताया कि रविवार सुबह विरामखंड-दो में रेलवे पटरी किनारे घायल अवस्था में कैसरगंज, बहराइच का रहने वाला राम सबोर और कुछ दूरी पर राकेश पड़ा मिला था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस दोनों को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची। वहां राम सबोर को मृत घोषित कर दिया गया था। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने राकेश को भी मृत घोषित कर दिया था। दोनों की पहचान के बाद उनके घरवालों को सूचना दी गई थी। राम सबोर की पत्नी वंदना की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी, सर्विलांस टीम, क्राइम टीम को घटना के राजफाश के लिए लगाया गया। सीसी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर मोहित को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में मोहित ने पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद शिवराज और राकेश को गिरफ्तार किया गया। हमलावरों की निशानदेही पर पिटाई में प्रयुक्त बेल्ट, बैट और अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है।

अधमरा समझ कर फेंका था

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज सिंह के मुताबिक पिटाई के बाद मोहित, शिवराज और रामदेव ने राम सबोर के चेहरे पर कालिख पोत दी थी। उसके चेहरे पर 420 भी लिखा था। अधमरा समझकर राम सबोर को रेलवे ट्रैक के किनारे और कुछ दूर आगे राकेश को फेंका था। दोनों की इलाज के अभाव में तड़प-तड़पकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बिना पुलिस को सूचना दिए चोरी के शक में दोनों की पीट-पीटकर हत्या की गई थी।

एक का शव परिवार ले गया, दूसरे का सुरक्षित

शिनाख्त के बाद राम सबोर की पत्नी वंदना और परिवारीजन उसका शव लेकर चले गए। उन्होंने बताया कि विश्वास ही नहीं हो रहा है कि राम सबोर ने चोरी की है। इसके बाद कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। वहीं, राकेश के परिवारीजनों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं हो सकी है। उसका शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।