Mysterious Death of Uzbek Woman at Hotel in Gomti Nagar Sparks Investigation उज्बेकिस्तान की महिला का गोमतीनगर के होटल में शव मिला, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMysterious Death of Uzbek Woman at Hotel in Gomti Nagar Sparks Investigation

उज्बेकिस्तान की महिला का गोमतीनगर के होटल में शव मिला

Lucknow News - गोमतीनगर के होटल अतिथि इन में एक उज्बेक महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। महिला 2 मार्च को दिल्ली के एक युवक के साथ आई थी और 5 मार्च को युवक चला गया। 10 मार्च को होटल कर्मचारियों ने दरवाजा खोला और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 11 March 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
उज्बेकिस्तान की महिला का गोमतीनगर के होटल में शव मिला

गोमतीनगर विजयंतखंड के होटल अतिथि इन में मंगलवार को उज्बेकिस्तान की युवा महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला दो मार्च को दिल्ली के एक युवक के साथ होटल में आई थी। पांच मार्च को युवक चला गया था। मंगलवार दोपहर तक महिला कमरे से बाहर नहीं निकली तो होटल कर्चारियों ने कई आवाज दी। जवाब न मिलने पर मास्टर चाभी से दरवाजा खोला गया। भीतर बेड पर उसकी लाश पड़ी थी। शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं थे। कमरे से शराब की एक बोतल, मोबाइल फोन तथा कुछ दवाइयां मिली हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस उच्चाधिकारियों ने दूतावास को सूचना भेजी हैका दरवाजा नहीं विभूतिखंड थाना इंस्पेक्टर सुनील सिंह के मुताबिक उज्बेकिस्तान की एगेम्बेर्डीवा जेबो (43) टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। दो मार्च को वह साउथ दिल्ली स्थित संगम विहार निवासी सतनाम सिंह के साथ विजयंतखंड स्थित होटल अतिथि इन के कमरा नंबर 109 में ठहरी थी। तीन दिन बाद 5 मार्च को सनताम होटल से चला गया। तब से एगेम्बेर्डीवा कमरे में अकेली थी। होटल कर्मचारियों के मुताबिक 10 मार्च को दोपहर में एगेम्बेर्डीवा ने कमरे में पानी व नाश्ता मंगाया था। शाम के बाद से वह कमरे से बाहर नहीं निकली। मंगलवार सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर होटल कर्मचारियों ने आवाज दी पर कोई जवाब नहीं मिला। उन्हें लगा कि अभी सो रही हैं। दोपहर 12 बजे तक कमरे से बाहर न निकलने पर कर्मचारियों ने फिर आवाज दी पर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मास्टर की से दरवाजा खोलकर भीतर गए तो वह बेड पर मृत हालत में पड़ी थीं। होटल प्रबंधन ने विभूतिखंड थाने को सूचना दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला को होटल में छोड़ने आए सतनाम से संपर्क किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

फोरेंसिक टीम ने की जांच

पुलिस के मुताबिक फोरेंसिक टीम की मदद से जांच पड़ताल की गई है। कमरे की वीडियोग्राफी कराई गई है। नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।