किसी भी स्थिति में पेयजल संकट नहीं हो : उपायुक्त
गर्मी में किसी भी स्थिति में पेयजल संकट नहीं होना चाहिए। इससे निपटने की सभी व्यवस्थाएं पूरी करें। अधिकारी और मुखिया खराब चापानलों की मरम्मत कराएं।

रांची, विशेष संवाददाता। गर्मी में किसी भी स्थिति में पेयजल संकट नहीं होना चाहिए। इससे निपटने की सभी व्यवस्थाएं पूरी करें। अधिकारी और मुखिया खराब चापानलों की मरम्मत कराएं, नए लगे चापानलों का सत्यापन कर रिपोर्ट पेश करें। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों, मुखिया, पंचायत सचिवों के साथ बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से प्रखंडों में लगे चापानालों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही चापानल की मरम्मत शीघ्र कराने को कहा। प्रखंडवार कितने चापानल लगाए गए हैं, इसकी पूरी सूची जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मंईयां योजना की राशि से बकरी-मुर्गी पालन कर इसका सदुपयोग करने की अपील की।
बैठक में डीडीसी दिनेश यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश साव, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार मौजूद थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी मुखिया, सभी पंचायत सचिव, सभी ग्राम रोजगार सेवक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।