Municipal Corporation Takes Action Against Meat Vendors for Spreading Dirt in City खुले में मीट बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMunicipal Corporation Takes Action Against Meat Vendors for Spreading Dirt in City

खुले में मीट बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी

Lucknow News - नगर निगम ने जानकीपुरम टेढ़ी पुलिया के पास खुले में मीट बेचने वाले 10 दुकानदारों को नोटिस भेजा है। इन पर गंदगी फैलाने और नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। निगम जुर्माना वसूल करेगा और सुधार न होने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 12 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
खुले में मीट बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी

शहर में खुले में मीट बेच कर गंदगी फैलाने वालों पर नगर निगम कार्रवाई करेगा। उन पर जुर्माना लगाएगा। नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि खुले में मीट बेचते हुए गंदगी फैलाने पर जानकीपुरम टेढ़ी पुलिया के पास 10 दुकानदारों को नोटिस दिया गया है। यह व्यापारी वहां पर खुले में मीट बेच रहे थे। खुले में पशुओं को काट रहे थे। उससे निकली गंदगी को वहीं फेंक रहे थे। दुकान को भी इन लोगों ने नियमानुसार कवर नहीं किया था। ऐसा कर वह नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। लिहाजा, यहां के 10 दुकानदारों को नोटिस भेजा गया है। उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। कहा कि शहर में ऐसी दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। उन्हें चेतावनी दी जाएगी, जुर्माना वसूला जाएगा। फिर भी सुधार न होने पर उनके लाइसेंस निरस्त करने के लिए सिफारिश की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।