एनएचएम कर्मियों का परफार्मेंस के आधार पर बढ़ेगा वेतन
Lucknow News - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों का वेतन अब परफार्मेंस अप्रेजल के आधार पर बढ़ाया जाएगा। CMO डॉ. एनबी सिंह ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि परफार्मेंस की समीक्षा 10 अप्रैल तक पूरी...

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारियों का वेतन परफार्मेंस अप्रेजल के आधार पर बढ़ाया जाएगा। एनएचएम उप्र. की एमडी की ओर से सीएमओ को पत्र भेजकर आगामी वित्तीय वर्ष में संविदा कर्मचारियों का परफार्मेंस अप्रेजल के लिए वर्ष 2024-25 की समीक्षा के आधार पर मूल्यांकन करने को कहा है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि केजीएमयू, पीजीआई और लोहिया संस्थान समेत हर पीएचसी, सीएचसी, सरकारी अस्पतालों में एनएचएम के तहत संविदा पर विभिन्न पदों पर कर्मचारी काम कर रहे हैं। इन सभी संविदा कार्मियों के कार्य की समीक्षा एनएचएम से तय प्रारूप ए व बी के आधार पर किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि सभी अस्पतालों के आला अफसरों को पत्र भेजकर सभी एनएचएम कर्मचारियों का परफार्मेंस अप्रेजल 10 अप्रैल तक हर हालत में भरकर भेज देने को कहा गया है। लखनऊ में 1800 से अधिक कर्मचारी एनएचएम के तहत विभिन्न अस्पतालों में संविदा पर कार्यरत हैं। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उप्र. के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय का कहना है कि आठ बिंदुओं के आधार पर अप्रेजल परफार्मेंस कर्मचारियों का भरा जाता है। यह एक तरह से कर्मचारियों के शोषण का तरीका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।