NSS Camp at AKTU Promotes Awareness Against Social Evils in Durjanpur 50 गांवों में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक किया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNSS Camp at AKTU Promotes Awareness Against Social Evils in Durjanpur

50 गांवों में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक किया

Lucknow News - लखनऊ में एकेटीयू के एनएसएस के तहत 25 से 31 मार्च 2025 तक एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 50 स्वयंसेवकों ने ग्राम दुर्जनपुर में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। विषयों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 29 March 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
50 गांवों में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक किया

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता एकेटीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज ने 25 से 31 मार्च 2025 तक सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया। कुलपति प्रो. जे.पी. पांडे के निर्देशन में हुए इस शिविर में 50 स्वयंसेवकों ने ग्राम दुर्जनपुर में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। शिविर में टीबी मुक्त भारत, कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम और योग के लाभ जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण से जोड़ना था। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. ओ.पी. सिंह, समन्वयक डॉ. एस.एन. मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरजू गुप्ता और डॉ. गौरव राय सहित छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।