सीतापुर में जल्द जिला चिकित्सालय भवन का होगा निर्माण: ब्रजेश
Lucknow News - -99.39 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति

-99.39 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति लखनऊ, विशेष संवाददाता
प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि सीतापुर में 200 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय के भवन निर्माण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है। 99.39 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले चिकित्सालय भवन के लिए प्रथम किश्त जारी करने की स्वीकृति राज्यपाल द्वारा प्रदान कर दी गई है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापरक बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हमारी प्राथमिकता अस्पताल में आने वाले हर मरीज को समुचित उपचार एवं दवाएं उपलब्ध कराने की है। इस दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य चल रहा है। हर मरीज को गुणवत्तापरक इलाज मुहैया करा रहे हैं। प्रदेश में नए चिकित्सालयों के निर्माण भी चल रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि ईपीसी मोड पर जनपद सीतापुर में 200 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय का भवन निर्माण प्रस्तावित है। भवन निर्माण हेतु व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित लागत 99.39 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति निर्गत कर दी गई है। प्रथम किश्त के रूप में चार करोड़ रुपये जारी करने की स्वीकृति भी दे दी गई है। जल्द ही सीतापुर में जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। इससे सीतापुर व आसपास के जनपद के मरीजों को सीधा लाभ प्राप्त होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।