बीकेटी में एक साल में उखड़ी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 10 करोड़ की सड़क
Lucknow News - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बीकेटी के ग्राम गोधना कैनाल पटरी से कुर्सी के बीच 10 किलोमीटर लंबी सड़क एक साल में ही उखड़ने लगी है। ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए हैं और सांसद...

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों में गड़बड़ी का मामला फिर सामने आया है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने करीब 10 करोड़ की लागत से बीकेटी के ग्राम गोधना कैनाल पटरी से कुर्सी के बीच 10 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया था, जोकि एक साल में ही उखड़ने लगी है। इससे स्थानीय लोग सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। गुस्साए लोगों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद कुछ जगह पर पेचवर्क कर दिया गया, लेकिन निर्माणकार्य की गुणवत्ता से नाराज मोहनलालगंज क्षेत्र के सांसद आरके चौधरी ने पीडबल्यूडी के प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि सड़क की गुणवत्ता बेहद खराब है। सड़क के किनारे पटरी और साइड में नाली का भी निर्माण नहीं कराया गया है। सड़क एक वर्ष में ही खराब हो गई है।
बीकेटी के ग्राम गोधना कैनाल पटरी से कुर्सी के बीच 10 किलोमीटर लंबी सड़क छह जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1096.96 लाख रुपए की लागत से किया गया था। योजना की कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण विकास विभाग है। सूचना पट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण 07 जनवरी 2023 को शुरू हुआ और 06 जनवरी 2024 सड़क बन गई। ग्रामीणों के मुताबिक निर्माण के एक साल के भीतर यह सड़क सुभाननगर, अरिगवां और रायपुर बाबू सहित कई जगहों पर सड़क उखड़ गई है। इतनी कम अवधि में सड़क उखड़ने से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है।
---------------------------
वर्जन
सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों की कुछ शिकायतें हैं। जिसे संज्ञान में लेकर उसे ठीक कराया जा रहा है। ठेकेदार को पांच वर्ष तक सड़क का रखरखाव की जिम्मेदारी है।
आशुतोष अरोड़ा
अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लखनऊ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।