रायबरेली : बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, दो की मौत, एक घायल
रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों...

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,वहीं गंभीर रुप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
कोतवाली क्षेत्र के केरवाहार गांव निवासी राजेन्द्र लोध 21 वर्ष पुत्र केसरलाल, राजू लोध 20 वर्ष पुत्र रामेश्वर और चन्द्रभवन उर्फ टून्नी 25 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी लल्ला सिंह कोठी मजरे पयागपुर नंदौरा बाइक से बीते सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ऊंचाहार-डलमऊ मार्ग पर कही जा रहे थे। तभी रास्ते में गुलरिहा गांव के पास एक बेकाकू ट्रक संख्या यूपी 21 बीएन/ 0951 ने बाइक सवार तीनों युवकों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे कोतवाल धर्मेन्द्र कुमार दुो ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राजेन्द्र लोध और चन्द्रभवन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गंभीर रुप से घायल राजू लोध को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से ट्रक को कजे में ले लिया और चालक की तलाश शुरु कर दी है। कोतवाल धमेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। घटना की खार परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
हरचंदपुर। हाईवे पर सोमवार को तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति सहित दंपती सहित चार लोग घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हादसे के बाद कार मौके से भागने में सफल रही।
महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अकारगंज मजरे अलीपुर निवासी जगप्रसाद लोधी 21 वर्ष पुत्र रामलखन अपनी पत्नी द्रोपदी के साथ सोमवार को अपने बड़े भाई रामतीर्थ से मिलने उनकी ससुराल क्षेत्र के बला गांव आया था। जगप्रसाद अपनी पत्नी द्रोपदी भतीजे राजकुमार और शिवकुमार पुत्रगण रामतीर्थ के साथ दो अलग-अलग बाइकों से लालूपुर खास गांव के श्री आस्तिक स्वामी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। दिन के लगभग साढ़े दस बजे थाने के निकट बाद पड़ी पेपर मिल के सामने रायबरेली की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने बेकाबू होकर जगप्रसाद और उसके भतीजे राजकुमार की बाइक मे पीछे से टक्कर मार दी, इससे बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस के पायलट चंद्रशेखर राव, ईएमटी चंदन सीएचसी ले गए। घायल दंपत्ति का इलाज करने के बाद जगप्रसाद को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। राजकुमार व शिवकुमार के मामूली रूप से घायल होने का पता चला हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।