डिफेंस कॉरिडोर भूमि अधिग्रहण में तहसीलदार व एसडीएम दोषमुक्त
Lucknow News - लखनऊ- विशेष संवाददाता लखनऊ में डिफेंस कॉरिडोर भूमि अधिग्रहण मामले में बड़ी राहत

लखनऊ- विशेष संवाददाता लखनऊ में डिफेंस कॉरिडोर भूमि अधिग्रहण मामले में बड़ी राहत देते हुए तत्कालीन तहसीलदार ज्ञानेंद्र द्विवेदी और तत्कालीन एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी को क्लीन चिट दे दी गई है। विस्तृत जांच में दोनों ही अधिकारियों को निर्दोष पाया गया है, जिसके बाद अब उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
डिफेंस कॉरिडोर परियोजना के तहत सरकार ने भूमि अधिग्रहण किया था, लेकिन इस प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं और गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए थे। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब कुछ स्थानीय किसानों और अन्य हितधारकों ने भू-अधिग्रहण प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायत हुई। आरोपों के अनुसार अधिग्रहण में भूमि स्वामियों को मुआवजे के भुगतान और दर निर्धारण में गड़बड़ियां की गई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।