Road accident: Police officer killed in road accident सड़क हादसे में एसपी आफिस में तैनात पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊRoad accident: Police officer killed in road accident

सड़क हादसे में एसपी आफिस में तैनात पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत 

गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र में बहराइच मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक आरक्षी की मृत्यु हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया।  वरिष्ठ निरीक्षक मनोज कुमार राय के अनुसार ,अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय...

हिन्दुस्तान टीम गोंडा। Mon, 7 Jan 2019 02:21 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में एसपी आफिस में तैनात पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत 

गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र में बहराइच मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक आरक्षी की मृत्यु हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। 

वरिष्ठ निरीक्षक मनोज कुमार राय के अनुसार ,अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात सिपाही राम नरेश मिश्र  डाक बांटकर रोडवेज के पास वाहन का इंतजार कर रहा था। वहां से गुजर रहे मकान मालिक के पुत्र के साथ वह स्कूटी सवार होकर स्वयं स्कूटी चला कर बहराइच मार्ग पर जा रहा था कि आनंदपुर आश्रम के पास पहुंचते ही पीछे से जा रही अनियंत्रित कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। सिपाही के सड़क पर गिरते ही कार उसके सिर पर चढ़कर गई। मौका पाकर आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया। घटना में राम नरेश की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। घायल को उपचार ले लिये जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मृतक सिपाही सीतापुर जिले का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।