Road Safety Awareness Campaign Held at Atal Bihari Vajpayee Degree College यातायात नियमों की जानकारी जरूरी, पालन करें विद्यार्थी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRoad Safety Awareness Campaign Held at Atal Bihari Vajpayee Degree College

यातायात नियमों की जानकारी जरूरी, पालन करें विद्यार्थी

Lucknow News - लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. मनुका खन्ना ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन आवश्यक है। डॉ. सुभाष चंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 11 May 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
यातायात नियमों की जानकारी जरूरी, पालन करें विद्यार्थी

लखनऊ, संवाददाता। सुरेंद्र नगर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना ने कहा कि सड़क सुरक्षा जैसा विषय बहुत ही संवेदनशील है। सभी विद्यार्थियों को सड़क संबंधी नियमों के प्रति जागरूक होना चाहिए और यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करना होगा। प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र पांडेय ने कहा कि भारत में सड़क दुर्घटना हर वर्ष लाखों लोगों की जान ले लेती है। आंकड़ों के अनुसार देश में प्रतिवर्ष 80,000 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है तथा करोड़ों लोग घायल होते हैं। यह अत्यंत गंभीर विषय है।

इस दौरान रोड सेफ्टी इंस्पेक्टर सुमित मिश्रा ने यातायात चिन्हों, सड़क सुरक्षा प्रतीकों को व्यावहारिक ढंग से बच्चों को समझाया। यातायात निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने के लिए कहा। संचालन डॉ. उपेंद्र कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।