एक्सईएन और व्यवसायी के घर में लाखों की चोरी
Lucknow News - सरोजनीनगर में बेखौफ चोरों ने एक्सईएन मयंक मौर्य के घर से लाखों के जेवर और सामान चुरा लिया। मौर्य ने अपनी नौकरानी पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की। वहीं, काकोरी में व्यवसायी संजय मिश्रा के...

सरोजनीनगर में बेखौफ चोरों ने विद्युत प्रशिक्षण संस्थान परिसर में रहने वाले एक्सईएन मयंक मौर्य के घर से लाखों के जेवर और अन्य सामान चोरी हो गए। उन्होंने अपनी नौकरानी पर चोरी का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, काकोरी में रहने वाले व्यवसायी संजय मिश्रा के घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवर चोरी हो गए। मयंक मौर्य के मुताबिक जेवर और कीमती सामान अलमारी में रखे हुए थे। पांच अप्रैल को पत्नी ने अलमारी खोली तो उसमें रखा सामान गायब था। इसके बाद एक्सईएन ने नौकरानी पर आरोप लगाते सरोजनीनगर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उधर, व्यवसायी संजय मिश्रा ने बताया कि वह राजाजीपुरम स्थित दूसरे मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह काकोरी स्थित मकान से चोर जेवर और 48 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। तहरीर के आधार पर काकोरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।